म्यांमार : सैकड़ों कैद प्रदर्शनकारीयों को किया गया रिहा, सैन्य शासन ने दिया नरमी का संकेत

By: Ankur Thu, 25 Mar 2021 8:07:02

म्यांमार : सैकड़ों कैद प्रदर्शनकारीयों को किया गया रिहा, सैन्य शासन ने दिया नरमी का संकेत

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की तरफ से सड़कों पर उतर पुरजोर विरोध किया जा रहा हैं जिसमें सैन्य शासन की क्रूरता भी सामने आ रही हैं और सेना की गोलियों का शिकार बच्चे भी बन रहे हैं। लेकिन इस प्रदर्शनों को शांत कराने के लिए सैन्य शासन द्वारा नरमी का संकेत देते हुए बुधवार को सैकड़ों कैद प्रदर्शनकारीयों को रिहा किया गया। इस बीच, बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने नई रणनीति अपनाई और उन्होंने शांतिपूर्ण हड़ताल के तहत लोगों से अपने घरों में ही रहने और कारोबारी प्रतिष्ठानों को दिन में बंद रखने की अपील की। हड़ताल के असर का आकलन करना मुश्किल है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा विभिन्न शहरों एवं कस्बों की जारी तस्वीर में सड़कें खाली दिख रही हैं।

यंगून की इनसिन जेल के बाहर रिहा किए गए प्रदर्शनकारियों से भरी बसों को देखा गया जिनमें अधिकतर युवा थे और वे खुश दिखाई दिए। देश के सरकारी टीवी के मुताबिक, रिहा हुए प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने तीन उंगलियों का चिन्ह भी दिखाया जो सैन्य शासन के खिलाफ विरोध का प्रतीक बन गया है। अधिकारियों की नजर में आने से बचने के लिए एक महिला वकील ने पहचान गोपनीय रखते हुए बताया कि जिन लोगों को रिहा किया गया है उन्हें तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि अब प्रदर्शनों की वजह से गिरफ्तार सिर्फ 55 लोग जेल में हैं और संभवत: उनके खिलाफ दंड संहिता की धारा 505(ए) के तहत आरोप लगाए जाएंगे जिसमें तीन साल तक कैद का प्रावधान है। म्यांमार असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स (एमएएपीपी) ने तख्तापलट के बाद कार्रवाई में 275 लोगों के अब तक मारे जाने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़े :

# म्यांमार प्रदर्शन में पार हुई क्रूरता की सारी हदें, पिता की गोद में बैठी 7 साल की बच्ची को मारी गोली

# भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख घबराया नेपाल, सीमा चौकियां हाईअलर्ट पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com